भरतपुर:- राजस्थान में भरतपुर के एक और खिलाड़ी युवक ने किया दुनिया मे भरतपुर का नाम रोशन। अंडर-19 एशिया कप के लिए हुआ आकाश सिंह का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन। 3 सितंबर से 15 सितंबर तक श्रीलंका में होने जा रहे एशिया कप में आकाश दिखाएंगे अपने जलबे। जिला क्रिकेट संघ ने बांटी मिठाईयां। अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चयन के समाचार के बाद राजस्थान के भरतपुर में नगर तहसील के उनके पैतृक गांव नगला राम रतन में जश्न का माहौल।

अंडर-16 टीम में खेल चुके 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार बाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह राजस्थान के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने अपने एक साल के क्रिकेट सीजन में लिए101 विकेट। बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखने बाले होनहार आकाश सिंह ने पहली बार जयपुर में आयोजित हुए अंडर-16 भंवर सिंह देवड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 10 की 10 विकेट ले बनाई थी दो हैट्रिक। अपनी बॉलिंग के दम पर राजस्थान की टीम को जीता चुके है कई क्रिकेट प्रतियोगिताएं भी आकाश सिंह।

0Shares
loading...

By Admin

You missed