बस्तर: नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों को फिर निशाना बनाया है। बोदली के पास IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान रौशन कुमार बिहार का रहने वाला था जो CRPF 195 बटालियन में पोस्टेड था।
बताया जा रहा है पुशपाल कैंप से निकले जवान नक्सलियों के आईईडी की चपेट में आ गया।
इस घटना के बाद फोर्स ने इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है। बता दें नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से बंद की अपील की थी। कई जगहों पर बंद का असर भी देखने को मिला। नक्सली खौफ के चलते बस्तर के कुछ सुदूर इलाकों में बसों का परिचालन नहीं किया जा रहा है। नक्सलियों ने बैनरए पोस्टर के जरिए शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया था। नक्सलियों के इस ऐलान के बाद प्रभावित इलाकों में दहशत का माहौल है।
loading...