भरतपुर:- राजस्थान में भरतपुर सम्भाग के सबसे बड़े आरबीएम अस्पताल में हो गया गजब। जिन्दा मरीजो को भर्ती करने में बीस तरह की आनाकानी करने वाले इस अस्पताल में एक लाश को एक बार नही बल्कि कर लिया दो-दो बार भर्ती ओर इलाज के लिए तीन तीन वार्डो के चक्कर लगवा लाश को बना दिया चक्करघिन्नी, उद्योग नगर थाना इलाके के गांव जघीना निवासी 45 वर्षीय बदन सिंह राह चलते अचानक हो गया था बेहोश जिसे राहगीर जब छोड़ने आये आरबीएम के ट्रॉमा वार्ड में तब तक उसकी हो गयी मृत्यु।


लेकिन घरवालो के अस्पताल पहुचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करने की जगह इलाज के लिए कर दिया जयपुर रैफर। पोल तो तब खुली जब एक निजी एम्बुलेंस के ड्राइवर ने मृतक के परिजनों को बताया कि जिसे इलाज के लिए जयपुर ले जा रहे है वह कोई जिंदा इंसान नही बल्कि एक लाश है और लाशों का नही हुआ करता इलाज। मृतक के परिजनों ने जब जयपुर रैफर करने वाले आरबीएम के डॉक्टर को बताई यह बात तो डॉक्टर ने बदनसिह की फिर एक बार मृत घोषित करने की जगह कर लिया अस्पताल में भर्ती और भिजबा दिया इलाज के लिए सर्जिकल बार्ड में। एक लाश को इलाज के लिए अस्पताल के एक वार्ड से दूसरे वार्ड में लिए भटकते भटकते जब परिजन हो गए परेशान और चढ़ बैठे डॉक्टर पर तब कही जाकर आरबीएम के डॉक्टर को आई समझ और मामले का हुआ सुलटारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया मोर्चरी में।

0Shares
loading...

By Admin

You missed