मुंगेली/पुलिस विभाग की डॉगी लिज़ा की हार्ट अटैक से मौत हो गई हैं। पुलिस कप्तान सीडी टंडन व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में लिज़ा का अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि लिवर में इन्फेक्शन हो जाने की वजह से कुछ दिनों से वह बीमार चल रही थी। लिज़ा ने हत्या व चोरी जैसे गंभीर किस्म के अनसुलझे मामले को सुलझाने में पुलिस की काफी मदद की थी. आपको बता दें कि डॉगी लिज़ा की उम्र साढ़े 3 साल थी, जिसे 24 जून 2017 को दुर्ग ट्रेनिंग सेंटर से मुंगेली लाया गया था. इस दौरान लिज़ा ने कई मामलों में पुलिस की मदद की है।
लिज़ा के ही बदौलत मुंगेली पुलिस ने पथरिया इलाके के धरदेई व जरहागांव के ब्लाइंड मर्डर केस व खुड़िया के बहुचर्चित चोरी के अनसुलझे मामले को सुलझाने में पुलिस की मदद की थी। पुलिस अधीक्षक चैनदास टण्डन ने बताया कि लिज़ा अपने काम में बेहद एक्सपर्ट थी यही वजह है कि कई मामलों में उसने बेहतर रिजल्ट पुलिस को दी थी।जिसके चलते अनसुलझे रहस्यों को सुलझा लिया गया।निश्चित ही उसके जाने से पुलिस विभाग को क्षति हुई है।लिज़ा के अटेंडर अजय कुमार ने बताया कि 2016 में जब दुर्ग ट्रेनिंग सेंटर 18 डॉगो के साथ लिज़ा की स्वान दल 7वी बटालियन में ट्रेनिंग चल रही थी उस दौरान उस दल में लिज़ा सबसे टॉप पर थी।