मुंगेली/ नेताओं का पुतला दहन करते अक्सर देखा और सुना होगा लेकिन अब अधिकारियों का भी पुतला दहन होने लगा है।दरअसल मुंगेली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने हाल में व्यापम द्वारा आयोजित सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला भर्ती की परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए न सिर्फ व्यापमं सलाहकार अधिकारी का पुतला दहन किया बल्कि भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी किये जाने की आशंका जाहिर करते हुए भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने की मांग की है।
परिषद के सदस्यों का कहना है 28 जुलाई को छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. जिसका चारो सेट का मॉडल आंसर अल्प समय में 31 जुलाई को ही जारी किया जाना व मॉडल आंसर के C सेट को परीक्षा से 22 दिन पहले यानि 6 जुलाई को जारी करना गड़बड़ी की आंशका की ओर इंगित कर रही है।