कवर्धा– अंजान युवक से बात करना और उसके प्यार को ठुकराना एक लड़की को भारी पड़ गया। प्रेम प्रस्ताव को ठुकराने पर युवक ने बदला लेने लड़की की अश्लील फोटो लेकर फेसबुक में शेयर कर दी। इसकी जानकारी युवती को हुई, तो उसने परिजनों के साथ जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
अज्ञात युवक द्वारा कवर्धा में एक युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की कोशिश की, शिकायत कोतवाली थाना में की गई। युवती ने कोतवाली में शिकायत की है, कि उसकी फोटो पर अश्लील फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अपलोड कर दिया है। इससे युवती मानसिक रूप से परेशान है।युवती ने शिकायत में बताया कि पिछले तीन-चार माह से उसके मोबाइल पर किसी युवक द्वारा अनाप-शनाप बातें कर प्रताडि़त किया जाता रहा। जब युवती ने अपना नंबर बंद कर दिया, तो फेसबुक आईडी से फोटो का चेहरा काटकर दूसरे अश्लील फोटो के साथ जोड़कर फेसबुक पर अपलोड कर दिया।