नदबई (भरतपुर):- न्योठा गाँव में आयोजित बाबू बाबा मेले में बोलते हुए विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि,मेला भाईचारे के प्रतीक हैं। ऐसे आयोजनों से देश व समाज का उत्थान होता है और आमजन में देश व समाज के प्रति लगाव बना रहता है।उन्होंने कहा कि नदबई की समस्याओं को समाधान व विकास कराना मेरी प्राथमिकता है।बाबू बाबा मेले के दौरान विधायक जोगिंदर अवाना ने पशु चिकित्सालय की घोषणा करते हुए, ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने विधायक का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया। बाबू बाबा मंदिर पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार दिखाई दी।बाबा झांकी के दर्शन के दौरान महिलाएं भक्ति धुन पर थिरकते व श्रद्धालु जयघोष करते दिखाई दिए। समारोह के दौरान रागनी में नरदेव बेनीवाल,सुरेंद्र भाटी,प्रीति चौधरी,सहित आधा दर्जन से अधिक कलाकारों ने,भक्ति धुनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान ग्रामीण पुलिस उपधीक्षक परमाल सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी रामकिशन यादव, जिला परिषद सदस्य पुष्पेंद्र गुर्जर, पूर्व सरपंच सुगड सिंह,पंकज सेठ,रामनाथ उटारदा,लेखराज बढा, सरपंच कपिल देव,पूर्व सरपंच बाबू सिंह, मुंशी सरपंच आदि लोग मौजूद थे।
loading...