नदबई (भरतपुर):- एसडीएम कार्यालय पर बार एसोसिएशन की ओर से कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन के मामले में विधायक जोगिंदर अवाना ने बार एसोसिएशन सभागार में बैठक के दौरान वकीलों से समझाइस की। बाद में एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री से मुलाकात कर वकीलों की पीड़ा से अवगत कराने का आश्वासन दिया।
वकीलों से एसडीएम पर तानाशाही व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते नाराजगी जताई गई।अध्यक्ष ऋषिराज देशवाल के नेतृत्व में विधायक को ज्ञापन देते संघर्ष समिति की बैठक होने वआगामी धरने को लेकर चर्चा करने के बारे में बताया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह फौजदार,गजराज फौजदार,लखन भातरा, महासचिव मनीष शेजवाल,महेंद्र मीणा,ज्वाला दत्त,पूरन सिंह फौजदार,नरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट:- प्रभुदयाल शर्मा