भरतपुर:- राजस्थान के भरतपुर में शनिवार 14 सितंबर को “यूआईटी ऑडोटोरियम में होने बाला “डांसर सपना चौधरी” का कार्यक्रम निरस्त। इवेंट मैनेजमेंट ने कार्यक्रम के निरस्त होने की फिलहाल नही बताई है कोई खास बजह लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मेसेजों में आयोजक मण्डल में किसी बात को लेकर टकराव होने के बाद कार्यक्रम को करना पड़ा है निरस्त।
डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम को प्रशासनिक अनुमति देने तथा कानून व्यवस्था का बहाना बना कॉमा के भोजनथाली मेले में ऐतिहासिक कुश्ती दंगल को प्रशासनिक अनुमति नही दिए जाने के बाद बने राजनीतिक हालातो को भी बताया जा रहा है कार्यक्रम के निरस्त होने का एक कारण। टिकटो की बिक्री बन्द। टिकट खरीद चुके लोगो को सताने लगी है अपने टिकट के पेसो की बापसी की।
loading...