रायपुर, 24 अक्टूबर
1 से तीन नवंबर तक मनाए जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल होंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को नई दिल्ली में सोनिया गांधी के निवास पर जाकर उन्हें राज्योत्सव में शामिल होने का निमंत्रण पत्र सौंपा। जिसे सोनिया गांधी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है और राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होने की स्वीकृति दी है।
1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन का 19वां स्थापना दिवस है। 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ देश के 26वें राज्य के रूप में गठित किया गया था। इससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य मध्यप्रदेश का हिस्सा हुआ करता था।
छत्तीसगढ़ राज्य गठन का राज्योत्सव इस बार रायपुर स्थित साइंस कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। इससे पहले राज्योत्सव का आयोजन नया रायपुर में किया जा रहा था। साइंस कॉलेज ग्राउंड पर राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। वाटरप्रूफ टैंट लगाने का काम चल रहा है और बेरीकेडिंग की जा रही है। पीडब्ल्यूडी, नगर निगम के कर्मचारी दिन रात राज्योत्सव की तैयारियों में लगे हैं। लेकिन राज्योत्सव के लिए टैंट आदि लगाने के ठेके को लेकर सवाल पहले ही खड़े हो चुके हैं। हालांकि सरकार ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है, लेकिन नई सरकार में नई ठेकेदार और नए लाइजनर्स की लंबी चेन तैयार हो रही है। जो वक्त बीतने के साथ सामने आऩे लगेगी। बहरहाल राज्य सरकार राज्योत्सव को पूरे छत्तीसगढ़ी अंदाज में मनाने की तैयारी में जुटी है।