बिलासपुर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से प्रेरित होकर, बिलासपुर डिवीजन के TTE प्रज्ञानंद भारती की पत्नी विजयलक्ष्मी भारती एवं उनके बिजनेस पार्टनर softwebian.com के संचालक श्री कुमार ने EFT returns का मोबाइल एप्प टीटी के लिए बनाया है ,अभी तक टीटी रोजाना जितनी भी EFT काटते थे उसको ड्यूटी से घर जाने के बाद बनाते थे जिसमें उनको ड्यूटी के बाद तनाव का सामना करना पड़ता था इससे निजात पाने के लिए बिलासपुर डिवीजन के टीटी प्रज्ञानंद भारती ने अपनी पत्नी से कहा क्या कोई ऐप्प ऐसा नहीं बन सकता जिससे ड्यूटी के दौरान ही हम अपना रिटर्न्स बना सके, बस फिर क्या था सॉफ्टवेयर की नॉलेज रखने वाली इनकी पत्नी ने इस पर काम करना शुरू कर दिया यह काम काफी पेचीदा था, अंतिम क्षणों पर इसके ना बनने की संभावना बढ़ गई थी पर पर उन्होंने हार नहीं मानी और इस पर श्री कुमार जी का सहयोग लेकर इस काम को आगे बढ़ाया इनके अथक प्रयास से आखिरकार जैसा प्रज्ञानंद भारती ने सोचा था वैसा ही ऐप्प टीटी के लिए बन गया।
इस ऐप की खासियत यह है कि यहां लॉगइन होने के बाद आपसे प्रोफाइल भरने को कहेगा आपको इसमें आपका नाम आपका Designation और संबंधित स्टेशन डालना होगा इसके बाद यह आपके रिटर्न्स बनाने के लिए तैयार हो जाएगा आपको इस ऐप में बहुत ही कम डाटा डालने को सॉफ्टवेयर कहेगा क्योंकि इसे ऐसे तैयार किया गया है ,कि यह ऑटोमेटिक आपके EFT नंबर डेट ट्रेन नंबर को ले लेगा इससे टीटी को 50% डाटा डालना ही नहीं पड़ेगा, इससे समय की बचत होगी, कई बार टीटी द्वारा यह टिकट नंबर लिखना भूल जाते हैं ऐसी कई छोटी-छोटी गलतियां मानवीय भूल से हो जाती है यह सॉफ्टवेयर इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि अगर आपके द्वारा कोई भी गलती कैलकुलेशन में भी की गई है तो यहां सॉफ्टवेयर आपको तत्काल बता देगा।
मकसद इस ऐप का यही था कि टीटी की गलती उसी दौरान पता चल जाए ताकि वह उसे सुधार सके ऐसे में टीटी की डेबिट आने की संभावना 50% कम हो जाएगी फिलहाल यह ऐप पूरी तरह से फ्री है पर इसे स्ट्रांग बनाने के लिए हाई पावर सर्वर की जरूरत पड़ रही है , और कस्टमर केयर सर्विस भी रखी गई है, जिस पर खर्चा ज्यादा आता है इसलिए इस ऐप में कुछ मामूली शुल्क बाद में लिए जाएंगे ताकि यह सर्विस सभी टीटी के लिए लगातार मुहैया कराई जा सके।
बाद में विजयलक्ष्मी एवं कुमार द्वारा ऐप से हुई इनकम की 5% राशि टीटी कल्याण कोष में दान दी जाएगी ताकि किसी भी टीटी की तबीयत खराब होने पर सिक छुट्टी नही होने पर सैलरी किसी कारण नहीं बन पाने पर उनको कुछ राशि राहत के रूप में दी जा सके।
ऐप्प के संचालन के लिए कस्टमर केयर सर्विस मोबाइल नंबर 9131891212.उपलब्ध कराई गई है सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक जानकारी ले सकते है,यह ऐप्प पूरी तरह से ऐड फ्री ऐप है, इसलिए डाटा डालते समय कोई Ad आपके स्क्रीन पर नही आएगी। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से EFT return लिख कर डाउनलोड कर सकते हैं।इसके नेक्स्टवर्सन में ऑटोमैटिक नाइट ड्यूटी एलाउंस ,फेयर टेबल कैलकुलेशन, ट्रैवलिंग एलाउंस डाटा भरने का ऑक्शन टीटी को मिलेगा जो सेमी आटोमेटिक होगा।