रायपुर, 15 फरवरी 2020
बीईई-ईसी और क्रेडा के सहयोग से शुक्रवार को श्री रावतपुरा सरकार प्रौद्योगिकी संस्थान, नया रायपुर में “ऊर्जा संरक्षण” विषय पर ब्राइट आइडिया कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया। एसआरआईटी के कैंपस डायरेक्टर ए.के. श्रीवास्तव और क्रेडा की सुश्री स्निग्धा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
ब्राइट आइडिया कॉम्पिटीशन में पीपीटी प्रेजेंटेशन और पोस्टर प्रजेंटेशन शामिल रहा। एसआरआईटी के प्रिंसिपल के.एल. मोटगेरे ने कार्यक्रम में जज की भूमिका निभाई। जबकि बृजेश यादव, श्रीमती रूपम जैन हाजरा, सी,पी, देवांगन आदि लोग उपस्थित रहे।
उज्जवल विचार प्रतियोगिता में पीपीटी की प्रस्तुति सिविल इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर के छात्र दीपांशु पटेल और खुशबू बघेल के द्वारा दिया गया। जबकि पोस्टर का प्रस्तुतिकरण सिविल इंजीनियरिंग के प्रथम सेमेस्टर की छात्रा दीप्ति सरियाम के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सिविल इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर अंकुश ठाकरे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक नितेश खंटी रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने ऊर्जा संरक्षण से जुड़े अपने अभिनव विचार प्रस्तुत किये।