रायपुर 22 फरवरी 2020
विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत 10 दिन अमेरिका में बिताने के बाद शुक्रवार को प्रदेश लौट आए हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब पौन चार बजे रायपुर पहुंचे डॉ. चरणदास महंत का एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों और विधानसभा अधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
अपनी अमेरिका यात्रा की जानकारी मीडिया को देते हुए विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि अमेरिका दौरा सफल और सार्थक रहा है। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्ताव पर अमेरिका से हमें अच्छे परिणाम की उम्मीदें जगी हैं। मुख्यमंत्री सेंटफ्रांसिस्को जिन उद्देश्यों से गये थे वहां के निवेशकों से बात करने और छत्तीसगढ़ को योगदान देने के लिए वो सफल रही हैं। महंत ने बताया कि अमेरिका में बसे कई प्रवासी ऐसी सामग्री का भारत से निर्यात चाहते हैं जो अमेरिका के लिए एकदम नयी हों। डॉ. महंत ने कहा की, यात्रा पूर्व एआईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी जी से मिले थे तो उन्होंने कहा था अमेरिका जाये तो भारत के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो और युवा अमेरिका तक पहुचे इस दिशा में हमने बात भी की है।
डॉ महंत ने कहा कि,अमेरिका न्यूजर्सी में छत्तीसगढ मूल के लोगों के बीच पहुँचकर बहुत खुशी हुई, सात समंदर पार अपनों के बीच छत्तीसगढ़ी भाषा में बात करना अच्छा लगा। छत्तीसगढ़ के लोग जो अमेरिका में रहते हैं उन्होंने मांग रखी है कि हम अपना देश छोड़कर अमेरिका आए हैं कमाने खाने और अपना कमाया हुआ हिस्सा हम छत्तीसगढ़ की उन्नति के लिए विकास के लिए लगाना चाहते हैं तो हमारे लिए रास्ता बनाइए जिसपर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार कर फैसला लेने का आश्वासन दिया है।
एयरपोर्ट पर डॉ. महंत का स्वागत करने वालों में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, विधानसभा सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े, सुभाष धुप्पड़, अमित पांडेय, घनश्याम राजू तिवारी, हरमीत होरा, समीर पांडेय, आर.पी.सिंह, अभिजीत मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंग, दीपक दुबे, दिनेश शर्मा, सुमित दास, विकास शुक्ला, मयंक तिवारी, राजेश शर्मा, बंटी धंजल, ट्विंकल भाटिया, रितेश उप्पल, अज़हर रहमान, शेख इमरान, सगीर सिद्दीकी, बशीर खान, मनोज गुप्ता, गुलजार सिंग सहित कोरबा, शक्ति, जांजगीर-चांपा के समर्थकगगण, विधानसभा के अधिकारीगण उपस्थित रहे।