नई दिल्ली, 17 मार्च 2020
कोरोना वायरस का आतंक पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है. इसकी भयावहता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अब तक दुनिया में 4633 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में आकर अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर चिकन का संबंध कोरोना वायरस से जोड़े जाने के कारण झूठ और अफवाह का बाजार गर्म है.
चिकन पर कोरोना की अफवाह की मार
अफवाहबाजों ने खबर फैला दी कि चिकन खाने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा रहता है. इसलिए बीमारी से बचने के लिए बेहतर है चिकन से दूरी. शक और भ्रम के कारण लोगों ने चिकन से दूरी बना ली. जिसकी वजह से दिल्ली में चिकन की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई. व्यापारी संघ के मुताबिक, चिकन की बिक्री में करीब 70 फीसद की कमी आई है. जबकि मटन और बीफ की बिक्री आंशिक रूप से प्रभावित हुई है.
लोगों के सावधानी बरतने से बिक्री में गिरावट
सेंट्रल दिल्ली में स्टार चिकन के नाम से दुकान चलानेवाले मोहम्मद सलीमुद्दीन कहते हैं, “मेरे ग्राहक अब चिकन के बजाए मीट को प्राथमिकता दे रहे हैं.” कोरोना वायरस का मामला सामना आने से पहले पोल्टी फॉर्म उद्योग 20-30 फीसद के हिसाब से वृद्धि कर रहा था. मगर अब चिकन खाने से कोरोना वायरस के संक्रमण की बात जोर शोर से उड़ा दी गई है जिसके कारण डिमांड में भारी कमी देख जा रही है. व्यापारी संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अरशद कुरैशी बताते हैं, “पशुपालन विभाग ने साफ किया है कि चिकन खाना सुरक्षित है. कोविड-19 और चिकन के बीच कोई संबंध नहीं है. बुनियादी जानकारी और जागरुकता के कारण चिकन से दूरी बनाई जा रही है. लोगों से पूछने पर कहा जाता है कि सावधानी बरत रहे हैं.”
क्या चिकन से फैलता है कोरोना?
नहीं, बिल्कुल नहीं! चिकन से कोरोना का कोई लेना देना नहीं है. ये महज एक अफवाह है. इसकी मार चिकन की बिक्री और कारोबार पर पड़ रहा है. आपके खाने के ज्वाइस में भी कमी आ रही है, लेकिन हकीकत इसके उलट है. इसलिए आप बेखौफ चिकन खाएं, कोई परेशानी नहीं है.