कुम्हारी, 2 जून, 2020
वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से घरों में बैठे स्कूली बच्चों की क्रियेटिविटी को निखारने और उनके हाथों के हुनर को मंच प्रदान करने के लिए एसआरआई स्कूल, कुम्हारी की ओर से क्राफ्ट, आर्ट एवं कोटेशन राइटिंग का इंटर रायपुर ऑनलाइन कॉम्पिटीशन आयोजित किया जा रहा है। इस कॉम्पिटीशन में 15 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं।
क्राफ्ट, आर्ट एंड कोटेशन कॉम्पिटीशन में शामिल होने के लिए स्कूल की वेबसाइट www.srischool.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 जून 2020 है।
कॉम्पिटीशन में रायपुर जिले के किसी भी स्कूल के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। बच्चे अपनी बनाई हुई ड्रॉइंग, पेंटिंग एवं कोटेशन को srischool.kumhari@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं। इसके अलावा 9039095810 मोबाइल नंबर पर वॉट्सएप कर सकते हैं।
ऑनलाइन ड्राइंग, पेटिंग, आर्ट, क्राफ्ट एंड कोटेशन राइटिंग ऑनलाइन कॉम्पिटीशन के विजेताओं को एसआरआई स्कूल की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। कॉम्पिटीशन में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को स्कूल की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 7024154995 पर कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।