वुहान, 9 जून, 2020
कोरोना वायरस का एपीसेंटर रहे चीन के वुहान शहर से लॉकडाउन खुलने के बाद मंगलवार को पहली बार हवाई जहाज ने यात्रियों को लेकर उड़ान भरी है। वुहान से बीजिंग के लिए पहली सीधी उड़ान आज दोपहर रवाना हुई। चीन की दक्षिणी एयरलाइंस की उड़ान CZ3139 ने लगभग 4:03 बजे उड़ान भरी। विमान शाम 7 बजे बीजिंग के Daxing International Airport पर उतरेगा।
चाइना सदर्न एयरलाइंस के मुताबिक वुहान के तियान्हे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और बीजिंग डैक्सिंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरु की गई हैं। लॉकडाउन के 76 दिनों के बाद, वुहान 8 अप्रैल को फिर से खुल गया था। शहर में मेट्रो, ट्रेनों और उड़ानों के साथ धीरे-धीरे अन्य सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं। 6 जून से, हुबेई (वुहान सहित) से बीजिंग पहुंचने वाले लोगों को अब घर में या नामित सुविधाओं में 14-दिन के होम क्वारेंटीन में रहने की आवश्यकता नहीं है।