रायपुर, 25 जुलाई 2020

कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद 22 मार्च से ही सभी सरकारी निजी स्कूल पूरी तरह बंद हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम नहीं होने की वजह से स्कूलों को लेकर अभी तक किसी तरह का फैसला नहीं हो पाया है। लेकिन स्कूल बंद होने से उन तमाम बच्चों को परेशान ही रही है जो स्कूलों में मध्यान्ह भोजन पाते थे। ऐसे बच्चों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए भूपेश बघेल सरकार ने स्कूलों के बंद रहने तक सूखा राशन बांटे जाने के निर्देश जारी किये है।

शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने लोक शिक्षण संचालनालय को भेजे अपने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है। स्कूल जब तक बंद रहेंगे तब तक बच्चों को खाद्य सुरक्षा देने के लिए सूखा राशन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। सूखा राशन दिये जाने को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सही ठहराया है।

 

0Shares
loading...

You missed