अमरावती, 31 जुलाई 2020

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से ह्दय विदारक घटना सामने आई है। यहां लॉकडाउन के चलते शराब नहीं मिलने पर कुरिचेदु गाव में 9 लोगों ने सैनिटाइजर पी लिया। जिससे सभी की मौत हो गई है। नशे के आदी ये लोग शराब पाने के लिए काफी भटके। लेकिन जब शराब नहीं मिली तो सैनिटाइजर में एल्कोहल होने की बात जानकार सैनिटाइजर को ही पी गए।   पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि इन सभी लोगों की मौत सैनिटाइजर पीने से ही हुई है या फिर उसमें कोई केमिकल भी मिलाया गया था।

दारसी के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के. प्रकाश राव ने कहा कि नौ लोगों की मौत हो गई क्योंकि उन्होंने शराब के बदले एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर पी ली लिया था। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में तीन भिखारी, तीन रिक्शा चालक और तीन श्रमिक शामिल हैं, पुलिस ने कहा। राव ने कहा, ‘एक भिखारी ने कल रात दारसी सरकार के जनरल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अपनी जान गंवा दी। बाकी सभी लोग अपनी जगहों पर सोते हुए मर गए। इन लोगों ने शराब के बजाय सैनिटाइजर का सेवन किया।’

पुलिस द्वारा सैनिटाइटर की बोतलों को जब्त कर लिया गया है और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए दारसी जनरल हॉस्पिटल अस्पताल में भेज दिया गया है। भारतीय दंड संहति की धारा 174  (सीआरपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है। यह घटना जिस इलाके में घटित हुई है वो इस समय कंटेनमेंट जोन में आता है।

आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जहां लोगों ने शराब नहीं मिलने की वजह से सैनिटाइजर पी लिया था। गुरुवार को ही पंजाब के अमृतसर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर मुच्छल गांव में नकली देसी शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वाले सभी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से ताल्लुक रखते थे।

0Shares
loading...

You missed