अमृतसर, 31 जुलाई 2020

पंजाब के अमृतसर, बटाला और तरनतारन में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जालंधर के डिविजनल कमिश्नर को जांच की जिम्मेदारी दी गई है।  सीएम अमरिंदर ने कहा कि जांच में दोषी मिले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।  इसके साथ ही थाना तरसिक्क के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है।

जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत
पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि अमृतसर ग्रामीण के थाना तरसिक्क में मुच्छल और तंग्रा में पांच लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद मुच्छल में संदिग्ध हालात में दो और लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गयाय़ इसके बाद दो और मौतें गांव मुच्छल में ही हुई। इसके अलावा  दो लोगों की मौत बटाला शहर में हुई और शुक्रवार को  बटाला में पांच लोगों की मौत हुई है। कुल मिलाकर बटाला में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही तरनतारन में चार लोगों की मौत हुई है।

पुलिस ने  जहरीली शराब मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया ह। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह राज्य में चल रही किसी भी प्रकार की शराब बनाने वाली इकाइयों पर नकेल कसने के लिए तलाशी अभियान शुरू करे। पुलिस ने बलविंदर कौर को गिरफ्तार किया है. एसएसपी अमृतसर-ग्रामीण द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच जारी है।

0Shares
loading...

You missed