चित्तौडगढ, 31 जुलाई 2020

चित्तौडी आठम महोत्सव समिति द्वारा व 1008 महन्त श्री चन्द्रभारती जी महाराज के सानिध्य में केशरिया भुमि दुर्ग पर जाकर जौहर स्थान से पवित्र मिट्टी और गोमुख कुंड से पवित्र जल लेकर हजारेशवर मन्दिर के मेहन्त विधान से महन्त व पंडितो द्वारा मंत्रोचारण कर पुजन किया गया । हजारेश्वर मंदिर के महन्त 1008 चन्दर भारती जी महाराज ने बताया कि राम मंदिर करोडो हिन्दु के आस्था का केन्द्र है । राम मंदिर का निर्माण यानि रामराज्य का आना हैं । सेंकडो सालों से हिन्दु समाज को प्रतिक्षा थी कि भव्य राम मंदिर बने जो आज यह सपना पुरा होने जा रहा है ।

मुकेश नाहटा ने बताया कि यह पवित्र मिट्टी व जल अयोध्या में 5 अगस्त को बनने वाले भगवान श्री राम जन्म भुमि के भुमि पुजन में भिजवाई जाएगी जहां उनके नींव में उपयोग किया जाएगा । महन्त 1008 श्री चन्द्र भारती जी महाराज के सानिध्य व पंडित विष्णु , श्रवण , शिवशंकर , राजु , पवन , रतन , शंकर , बबलु , प्रहलाद , मदन , मंयक आदि पंडितो द्वारा पवित्र जल व मिट्टी का मंत्रोचारण कर व पुजन किया गया हम सौभाग्यशाली है कि हम अपनी आंखों से श्री राम का भव्य मन्दिर बनता हुआ देख रहें है । 500 वर्ष के काल खंड में कई युद्ध हुए कई कारसेवकों ने अपना बलिदान दिया तब जाकर हम अपनी आंखों से भव्य राम मन्दिर बनता हुआ देख रहे है । यह हमारी सनातन आस्था का केन्द्र है । कोरोना काल के कारण हम , राम मन्दिर के भुमि पुजन में नहीं जा सकते पर यहां की पवित्र मिट्टी व जल भेजकर अपने आप को सौभाग्यशाली व गौरान्वित महसुस कर रहें है ।

रिपोर्ट:- श्यामलाल वैष्णव, चित्तौड़गढ़

0Shares
loading...

By Admin

You missed