नई दिल्ली, 23 अगस्त 2020

एम्मी विर्क काफी जाने माने सिंगर हैं और इनके गानों के तो लाखों लोग दीवाने हैं। इन्होंने कई ऐसे गाने गाये हैं जोकि काफी सुपरहिट हुए हैं और इनकी फैंस फोलोविंग भी बहुत है। फिलहाल ही एम्मी विर्क ने एक नया गाना गाया है, जिसका नाम ‘रिगरेट’ है।

इस गाने को अभी तक 3,650,922 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और ये अभी भी सभी के स्टेट्स पर छाया हुआ है। एम्मी विर्क के फैंस को उनका ये गाना खूब पसंद आ रहा है। इस गाने को एम्मी विर्क ने ही गाया है और इस गाने के लिरिक्स सिमरन दोराहा ने लिखे हैं। एम्मी विर्क के इस गाने वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है। आप भी एम्मी विर्क के इस नए गाने की वीडियो यहां देख सकते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=btMTtLbJLlA 

 

 

0Shares
loading...

You missed