रायपुर, 4 अक्टूबर, 2020
छत्तीसगढ़ में कोरोनो की रफ्तार कम नहीं हो रही है। आज 1924 नए कोरोना मरीज मिले है। जबकि आज 2220 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिये गये हैं। आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिलने की रफ्तार रायपुर में ही रही है। रायपुर में आज कुल 307 नए मरीज मिले हैं। इनको मिलाकर अकेले रायपुर में मरीजों की कुल संख्या 35,197 हो गई है।
प्रदेश में कुल पॉजीटिव केसों का आंकड़ा 1 लाख 23 हजार 324 हो गया है। कुल 93 हजार 731 मरीज अब तक अस्पताल और कोविड सेंटरों से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान में 28 हजार 548 एक्टिव केस बने हुए हैँ। आज कुल 9 मौतें भी हुई हैं। आज की 12,803 लोगों का टेस्ट भी किया गया है।
कोरोना केसों को देखते हुए अभी सभी के लिए यही सलाह है कि मास्क पहनें, भीड़भाड़ से बचें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथ धोते रहें अथवा सेनेिटाइज करते रहें। क्योंकि जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती है तब तक मास्क ही आपकी वैक्सीन है।
loading...