चुनाव आयोग को मरवाही कलेक्टर डोमन सिंह को तत्काल हटाये जाने समेत 4 मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर।मरवाही उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक में हमने मरवाही कलेक्टर डोमन सिंह जो जिलाधीश नही बल्कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं, उन्हें तत्काल हटाये जाने समेत 4 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है ।
मरवाही कलेक्टर प्रमोटी आईएएस डोमन सिंह जो जिलाधीश नही बल्कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं उन्हें तत्काल हटाकर उनके स्थान पर अनुच्छेद 311 के तहत आईएएस अधिकारी की नियुक्ति की जाए । ताकि बिना किसी दबाव के निष्पक्ष चुनाव कराए जा सकें ।
मरवाही उपचुनाव की प्रक्रिया सुरक्षित एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए राज्य पुलिस बल के स्थान पर पूरी चुनावी प्रक्रिया सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) की निगरानी में कराई जाए ।कुछ मतदान केंद्रों की दूरी गांवों से लगभग 8 से 10 किलोमीटर है । जहां मतदान के लिए लोगों का पैदल पहुंच पाना संभव नही है । मतदाताओं की सहूलियत को देखते हुए इसकी उचित व्यवस्था की जाए ।
चूंकि मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्से अति संवेदनशील होने के साथ ही निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया कराए जाने के लिए अतिरिक्त ऑब्ज़र्वर की नियुक्ति की जाए ।