मुंगेली/ कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम (कोरोना की कड़ी को तोड़ने) के लिए 5 अक्टूबर से हर घर का सर्वे प्रारंभ हो गया है। सर्वे का कार्य 12 अक्टूबर तक चलेगा। इस संबंध में उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से प्रशिक्षण आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त किये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि सर्वे टीम द्वारा सर्वे के दौरान हाई रिस्क गु्रप और लक्षण वाले मरीजो की पहचान की जाएंगी। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि प्रत्येक घर में सर्वे के लिए प्रत्येक पंचायत के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है। ये टीम प्रत्येंक घर पहुॅचेगी और जानकारी एकत्रित करेंगे और संबंधित घर में लक्षण वाले व्यक्ति पाये जाते है तो उन्हे पास के ही सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 जांच के लिए भेजा जाएंगा। सर्वे टीम में क्षेत्र की मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यक्रर्ता और सहायिका, स्वास्थ्य कार्यक्रर्ता को शामिल किया गया है। उन्होने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समन्वक स्थापित कर निर्धारित समय में कोरोना सधन सामुदायिक सर्वे अभियान को सफल बनाने की बात कही । इस अवसर पर कलेक्टर श्री एल्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेंदवे से एंटीजन टेस्ट, टूनाट और आरटीपीसीआर टेस्ट में पाॅजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की और इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरी अधिकारी भी मौजूद थे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed