बिलासपुर। शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित युवा जींस शॉप में चोरी की वारदात हुई है। दुकान संचालक नितिन प्रथयानी रोज की तरह बुधवार रात भी दुकान बंद कर घर चले गए थे ।रात में दुकान के ऊपरी हिस्से का शटर अटास कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया। चोर अपने साथ 1हजार रुपए नगद और कसरीब 20 हजार रुपए से अधिक के कपड़े चोरी कर ले गए। हालांकि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन दुकान संचालक ने इन कैमरों को अपने कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगा रखा है इसलिए वे रोज रात को इसे बंद कर देते हैं । यही कारण है कि चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हुए। मामले की शिकायत तारबाहर पुलिस में की गई है जो चोरों की तलाश कर रही है ।
अक्सर इस तरह की घटनाओं में नाबालिक चोरों की भूमिका होती है पुलिस इस बिंदु पर भी गौर करते हुए चोरों की तलाश कर रही है । बिलासपुर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक मुख्य बाजार में इस तरह की चोरी की घटना पुलिस गश्त की भी पोल खोल रही है, जबकि इसी स्थान पर पुलिस का पॉइंट भी लगता है। वहीं दुकान संचालक की नासमझी से चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पाई वरना उन्हें पकड़ना पुलिस के लिए आसान होता।