मुंगेली।केन्द्रीय गोड़ महासभा धमधागढ़ शाखा मुंगेली द्वारा विशेष विवाह पर आपत्ति दर्ज कर, उचित जाॅच हेतु कलेक्टर के समक्ष आवेदन पेश किया है। प्रस्तुत शिकायत में यह उल्लेखित है कि महामाई वार्ड मुंगेली के नयमुद्दीन ने कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी मुंगेली के समक्ष विशेष विवाह हेतु आवेदन प्रेषित किया है, नयमुद्दीन ने आवेदन में जिस लडकी का नाम लिखा है वह आदिवासी समाज की है ऐसे में आदिवासी समाज प्रमुखों ने इस पर आपत्ति जताते हुए यह कहा है कि अगर यह विवाह हुआ तो आदिवासी समाज आंदोलन के लिए तैयार है एवं इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन के होने की बात रखी।

मालूम हो कि महामाया वार्ड मुंगेली के नयमुद्दीन ने विवाह अधिकारी के समक्ष विशेष विवाह हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है जिस पर आदिवासी समाज प्रमुखों ने आपत्ति जताते हुए कलेक्टर के पास लिखित में शिकायत कर इस विवाह को रोकने की मांग की है। समाज प्रमुखों की माने तो जिस लड़की का नाम आवेदन में अंकित किया गया है उसका सरनेम ध्रुव है जो कि लड़की के अनुसूचित जनजाति वर्ग के होने का प्रमाण है जबकि लड़की का निवास का पता जो दिया गया है उस जगह पर उस नाम की कोई लड़की नही है ऐसे में तथ्यों के साथ कूटरचना कर विवाह करने की बात कही गई है इसके अलावा आवेदन में यह भी कहा गया है कि आदिवासी समाज रीति-रिवाज परम्परा अनुसार अपने समाज में शादी विवाह करते हैं, और यदि उक्त बालिका आदिवासी वर्ग से है तो अबोध बालिका को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने एवं विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक लाभ लेने के लिए षड़यंत्रपूर्वक विशेष विवाह हेतु आवेदन किया गया है जिसकी जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए।

0Shares
loading...

By Admin

You missed