बेमेतरा। गृह, जेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज बेरला तहसील के ग्राम भिंभौरी मे उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया।

गृह,जेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज बेरला तहसील के ग्राम भिंभौरी मे उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया। केबिनेट मंत्री ने भिंभौरी मे 32 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भुमिपूजन एवं लोकार्पण किया। भिंभौरी मे उप तहसील खुलने से अंचल के किसानों को अपने जमीन संबंधित राजस्व समस्याओं के निराकरण मे सहुलियत मिलेगी, और उनके आने जाने का समय बचेगा। मुख्यमंत्री ने आमजनता की समस्याओं को ध्यान मे रखकर जन भावनाओं का सम्मान करते हुए ग्राम भिंभौरी को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा की थी। आज कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री श्री साहू ने पिरदा चैक से भिंभौरी सड़क का चैड़ीकरण करने, बेरला रेस्टहाउस का उन्नयन पिरदा मे सिंचाई विभाग के रेस्टहाउस का उन्नयन करने की बात कही। इस अवसर पर विधायक आशीष कुमार छाबड़ा, कलेक्टर शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरा वर्मा, उपाध्यक्ष नवाज मोहम्मद खान, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संदीप ठाकुर, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती चेतना बबला वर्मा, कुमारी पूजा टिकरिहा, सरपंच ग्राम पंचायत भिंभौरी श्रीमती महेश्वरी धीवर, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed