मुंगेली। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे अध्यक्ष और मरवाही से संभावित प्रत्याशी अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र पर ज़िला जाति छानबीन समिति के द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में ऋचा जोगी का पत्र देर शाम समिति ने प्राप्त कर लिया है। छानबीन समिति उस पर देर शाम या कि कल फ़ैसला सार्वजनिक करेगी कि, वह ऋचा जोगी के जवाब से संतुष्ट है अथवा नही।
श्रीमती ऋचा जोगी ने जवाब तो दिया है और साथ ही मूल अभिलेखों की प्राप्ति के लिए और समय देने की माँग की है। श्रीमती ऋचा जोगी ने आवश्यक मूल अभिलेख के कार्यालय में होने की जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया गया है कि, कोरोनावायरस से शासकीय कर्मचारी के प्रभावित होने की वजह से तत्काल आवश्यक अभिलेख दे पाने में असमर्थ हैं, उन्हें और समय दिया जाए।
इस मसले को लेकर मुँगेली ज़िला प्रशासन ने बिलकुल चुप्पी साधे है। हालाँकि सूत्रों पर भरोसा करें तो श्रीमती ऋचा जोगी के और समय माँगे जाने को नजरअंदाज कर नामंजूर किया जा सकता है और स्कूटनी कमेटी जिसके अध्यक्ष ज़िले के एडिशनल कलेक्टर राजेश नशीने हैं, मिले जवाब के आधार पर ही अपने निष्कर्ष देर शाम या कि अधिकतम कल तक सार्वजनिक कर देगी।
loading...