बिलासपुर।जिले के चकरभाठा बोदरी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का खेल जोरो पर चल रहा है। सरकार की सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए भूमाफियां अवैध प्लाटिंग कर रहे है और इन पूरे अफरा तफरी में खुद सरकारी नुमाइंदे उनका साथ दे रहे है। अवैध प्लाटिंग का खेल बेरोकटोक चल रहा है। हर समय सुर्खियों में रहने वाले पटवारी के के पाठक की तो बात ही निराली है उनका कहना है कि भूमाफिया डिजिटल बी 1 लिकाल लेते है जब उनसे पूछा गया कि नामांतरण तो आप करते हो तो पटवारी केके पाठक ने कहा कि ओ तो तहसीदार साहब के कहने पर ही हम जमीन की नामांतरण करता हूँ। एक बात और विभाग द्वारा खानापूर्ति के लिए समय समय पर नोटिस जारी किया जाता है नोटिस पर कोई कार्यवाही नही की जाती है। अवैध प्लाटिंग का मतलब है बिना ले आउट डायवर्सन के कृषि भूमि का विभाजन करना है।

किसानों की जमीन को सौदा करके उन्ही किसानों से टुकड़ो में रजिस्ट्री कराया जाता है मतलब यह है कि भूमाफिया उन्ही किसानों को बली का बकरा भी बना रहे है । अगर कभी कोई कार्यवाही हो तो सीधे साधे किसान के ऊपर जो भूमाफियाओं के बहकावे में आकर अपनी जमीन की अनुबंधित कर जो टुकड़ो में रजिस्ट्री करते है और यह सब पूरा खेल पटवारी तहसीलदार,एसडीएम की मिलीभगत से होता है। एक ऐसा ही मामला आया है पटवारी हल्का न.01 रायपुर में रोड से लगा हुआ डेंटल कालेज के पास खसरा न.435 436 437 432 433 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 में अवैध प्लाटिंग जोरो पर हो रही है। भूमाफियाओं के साथ राजस्व अधिकारी की मिलीभगत साफ साफ नजर आ रही है ? इस पूरे मामले की शिकायत मुख्य नगर पालिक अधिकारी बोदरी में किया गया है। मुख्य नगर पालिक अधिकारी का कहना है कि ये पूरा मामला राजस्व विभाग का है वही बिल्हा एसडीएम का कहना है कि ये पूरा मामला नगर पंचायत का है और कार्यवाही भी वही करेंगे। ये क्या एक दूसरे के ऊपर अपनी गलतियां थोप रहे है। अगर देखा जाय तो कालोनाइजर का रजिस्ट्रीकरण, निर्बंधन तथा शर्तें नियम 2013 में दो मर्तबा 31 दिसंबर 2014 और 31 जुलाई 2019 में संशोधन पर संशोधन हुए। पहला संशोधन 25 प्रतिशत तथा दूसरे में मात्र 10 प्रतिशत आवास के निर्माण पर नियमितीकरण करने का प्रावधान किया गया। इन सब मामलो में जो कास्तकार है वो अपनी कीमती जमीन जमीन दलालो के चंगुल में आकर अनुबन्ध या पॉवर आफ अटार्नी के माध्यम से बेच रहे है बिचौलियों माला माल और राजस्व विभाग की लापरवाही से अवैध प्लेट काट चुना लगाने का खेल बदस्तूर जारी है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed