रायपुर, 21 अक्टूबर 2020

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना की छठी किश्त में 81 लाख 90 हजार रुपये का भुगतान किया है। ये भुगतान एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच 16, 535 पशुपालकों से खरीदे गए 40,950.79 क्विंटल गोबर की एवज में किया गया है। गोबर की छठी किश्त का भुगतान करने के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जताते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना से प्रदेश के पशुपालकों को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध हो रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री ने रायगढ़ जिले की महिला स्व-सहायता समूहों से चर्चा की।  रायगढ़ के ननसिया ग्राम में गौठान में वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर रही वैभव लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों से बातचीत के दौरान सीएम ने खरीदे गये गोबर की मात्रा और उससे तैयार वर्मी कम्पोस्ट के बारे में जानकारी ली। साथ ही यह भी पूछा कि गोबर विक्रय की राशि प्राप्त हुई कि नहीं, समूह की ओर से  कीर्ति पटेल ने बताया कि गौठान में 1732 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है तथा गौठान के 20 वर्मी टांके में कम्पोस्ट तैयार किया जा रहा है। वर्मी कम्पोस्ट की पहली खेप तैयार की जा चुकी है जिसकी पैकेजिंग भी हो चुकी है।

इसके साथ ही समूह की महिलायें फिनाईल निर्माण तथा सब्जी उत्पादन, गोबर के दिये व गमले बनाने का कार्य भी करती है जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणजनों को सीधे व त्वरित लाभ पहुंचाने वाले इस योजना के लिये धन्यवाद दिया।

 

0Shares
loading...

You missed