बिलासपुर।साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के क्रम में हितग्राही मिलन का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री सिमेन्ट लिमिटेड, इमको एलकान लिमिटेड, रियल स्पात एण्ड पावर लिमिटेड रायपुर, एमएसपी रायगढ़, महामाया स्पंज आयरन प्राय. लिमि, जेमको लिमिटेड, किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड, भारत पावर कार्पोरेशन लिमिटेड, लार्सन एण्ड टुब्रो, बीईएमएल लिमिटेड आदि कम्पनियों के प्रतिनिधि एसईसीएल से विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े। कुल 59 उपभोक्ता एवं सेवा प्रदाताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने अपने सुझाव तथा कार्य को सुगम करने हेतु उपाए सुझाए।

एसईसीएल की ओर से हितग्राही मिलन की अध्यक्षता बी.पी. शर्मा मुख्य सतर्कता अधिकारी ने की। उनके साथ ही निदेशक तकनीकी (संचालन) आर0के0 निगम एवं निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम0के0 प्रसाद विशेष तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने एसईसीएल के हितग्राहियों के सुझाव सुने एवं उन पर तत्काल कार्यवाही हेतु आदेश दिए।

मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा ने कहा कि सभी हितग्राही एसईसीएल संगठन के अभिन्न अंग हैं और उन्हें होने वाली असुविधा किसी न किसी रूप में कम्पनी के कार्य को प्रभावित करती है। उन्होने आगे कहा कि दोनो पक्षों को साथ मिलकर एक-दूसरे के क्रियाकलापों में आपसी सामंजस्य बैठाते हुए परस्पर सहयोग की भावना से कार्य करते रहना होगा।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन एवं संचालन जे.पी. सिंह मुख्य प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन/सतर्कता) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (सतर्कता) के.आर. राजीव, महाप्रबंधक (विक्रय/विपणन) अनुराग गर्ग, महाप्रबंधक (सीएमसी) प्रकाश चन्द्रा एवं अन्य विभागाध्यक्षगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े सभी हितग्राहियों ने अपना परिचय देते हुए एसईसीएल के विभिन्न विभागों से संलग्नता एवं उद्यमशीलता के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री मोहनीश चंगप्पा प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) ने किया।

0Shares
loading...

By Admin

You missed