बिलासपुर। अधिवक्ता रजनीश सिंह बघेल की शिकायत के अनुसार
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय प्रेक्टिसिंग बार एसोसिएशन ना तो फर्म्स एवं सोसायटी में पंजीकृत है और ना ही राज्य विधिज्ञ परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है फिर भी प्रेक्टिसिंग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष / सदस्य अधिवक्ता संदीप दुबे द्वारा समाचार पत्रों, सोशल मिडिया में समाचार प्रकाशित कराया जाता है तथा माननीय मुख्य न्यायधिपति को पत्र/अभ्यावेदन दिया जाता है। ज्ञातव्य है कि संदीप दुबे अधिवक्ता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के वोटर है तथा प्रेक्टिसिंग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष/ सदस्य है रजनीश सिंह बघेल के उक्त शिकायत आवेदन पत्र 03 नवंबर को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ की बैठक आहूत की गई तथा सर्व सम्मति से निर्णय पारित कर संदीप दुबे अधिवक्त्ता को सूचना पत्र जारी किया गया कि, “क्यो ना उनका मताधिकार छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ से समाप्त कर दिया जाये”।उन्हें अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु दस दिनों का समय दिया गया है।
loading...