सरगुजा।छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आज दरिमा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। यह कार्यालय फिलहाल महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय भवन में ही संचालित हो रहा है। दरिमा तहसील कार्यालय भवन के निर्माण हेतु भूमि आबंटित की गई है। मंत्री अमरजीत भगत ने इस भूमि का भी अवलोकन कर स्थल का जायजा लिया। ज्ञात हो कि हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने 23 नई तहसीलों का गठन किया था। सरगुजा जिले का दरिमा उन 23 नई तहसीलों में से एक है। मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि यहाँ तहसील ऑफिस का निर्माण होने से प्रशासकीय कार्यों में कसावट आएगी। पहले छोटे-छोटे कार्यों या राजस्व संबंधी कार्यों के लिये अंबिकापुर जाना पड़ता था, इससे अंदरूनी ग्रामों के साथ-साथ दरिमा के लोगों को भी बड़ी तकलीफ होती थी। अब उन्हें इस तकलीफ से मुक्ति मिलेगी और यात्रा में व्यय होने वाला समय और धन दोनों की बचत की होगी। मंत्री अमरजीत भगत इस समय सरगुजा जिले के प्रवास पर हैं।इस दौरान संबंधित अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed