रायपुर, 11 मई 2021

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में मुस्तैद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 10 मई को एक ही दिन में 64,809 सैंपलों की जांच कर नया रिकॉर्ड बनाया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से जांच गए सैंपलों की ये सर्वाधिक संख्या है। 

10 मई को दुर्ग संभाग के पांच जिलों में 9993, रायपुर संभाग के पांच जिलों में 12 हजार 125, बिलासपुर संभाग के छह जिलों में 17 हजार 049, सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 14 हजार 418 तथा बस्तर संभाग के सात जिलों में 11 हजार 494 सैंपलों की जांच की गई है।

11.42 लाख लोगों को दी गई दवा किट

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए 11 लाख 42 हजार 358 संदिग्ध मरीजों को दवाईयों की किट वितरित की गई है। संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज और उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों एवं सर्विलेंस टीम ने दवाईयों की किट उपलब्ध कराई है। इस किट में आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन, पैरासिटामॉल, विटामिन-सी और जिंक की टैबलेट शामिल हैं। कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को दवा किट उपलब्ध कराने के कई जिलों में अच्छे परिणाम आए हैं और वहां संक्रमण की दर में गिरावट आई है।

अब तक चार लाख 74 हजार 760 लोगों को दवा किट दी गई

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोरोना के लक्षण वाले चार लाख 74 हजार 760 लोगों को दवा किट उपलब्ध कराई  है। जांच केंद्रों और अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए पहुंचने वाले चार लाख 94 हजार 796 लोगों को भी दवा किट मुहैया कराई गई है।

0Shares
loading...

You missed