तकनीकी नवाचार से मिलेगी नगरीय विकास को गति- नगरीय विकास राज्य मंत्री, अभियंताओं की क्षमता संवर्धन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

जयपुर

नगरीय विकास राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को एमएनआईटी में अभियंताओं की क्षमता संवर्धन के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अभियंताओं से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया। खर्रा ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, अभ्यास से ही वह अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो जाता है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में नगरीय विकास विभाग आधारभूत संरचनाओं के नये आयाम स्थापित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इंजीनियर के रूप में आपका कार्य केवल इमारत बनाना ही नहीं है, बल्कि नगरीय विकास की प्रगति और समृद्धि की नींव को मजबूत करना भी है। आज के तेज़ी से बदलते समय में हमें कुछ नया और अलग सोचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तकनीकी नवाचारों से राजस्थान के नगरीय विकास को गति मिलेगी। हमे चाहिए की हम नवीन विचारों को अपनाएं और निर्माण के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और विधियों को सीखें। खर्रा ने कहा कि हमे परंपरा और आधुनिकता को जोड़ते हुए उत्कृष्टता की ओर बढ़ना है।

उल्लेखनीय है कि अभियंताओं को इस एक दिवसीय कार्यशाला में तकनीकी विषयों एवं निर्माण कार्यों से संबंधित विभिन्न तकनीकी नवाचारों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला में विभिन्न सत्र होंगे जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। इस उद्घाटन सत्र में विधायक श्री कुलदीप धनकड़ ,एमएनआईटी के निदेशक श्री एन पी पाधी ,आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा, मुख्य अभियंता यूडीएच श्री अशोक , मुख्य अभियंता आवासन मण्डल श्री अमित अग्रवाल, श्री टीएस मीणा सहित अन्य अधिकारी, एमएनआईटी के प्रोफेसर एवं सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor

You missed