छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा (Janjgir Champa) में नेशनल हाईवे 49 (NH-49) पर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। वाहन में करीब 35 से 40 लोग सवार थे। इस हादसे में 15 से 20 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, पुरुष और छोटे बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल लोगो को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई, जब एक पिकअप वाहन ग्राम पकरिया से मदवारानी जा रहा था। ग्रामीण अपने गांव के नवनिर्वाचित सरपंच की जीत का जश्न मनाने के लिए पिकनिक पर निकले थे। यात्रा के दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह भीषण सड़क हादसा हो गया।