एक राखी सैनिक भाईयों के नाम – गाइडर बहनों द्वारा जवानों के लिए तैयार किया गया 1375 रक्षा सूत्र राखियां
राजनांदगांव: एक राखी सैनिक भाइयों के नाम के तहत जिले के गाइड रेंजर गाइडर बहनों द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर देश की रक्षा के लिए अपने परिजनों से दूर देश की सीमाओं में सेवारत जवानों के सम्मान में हाथों से बने 1375 रक्षा सूत्र राखियां तैयार किया गया है।
इन रक्षा सूत्र राखियों को जवानों तक पहुंचाने के लिए राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर को प्रेषित किया गया है। इस कार्य में 32 शालाओं की गाइड रेंजर प्रभारी सहित विकासखंड सचिव स्काउट-गाइड प्रवीण साव, लेखराम वर्मा, टोमन पटेल, नीलकंठ धु्रर्वे का विशेष सहयोग रहा।