दुर्ग, 07 मार्च 2022

8 मार्च को दुनिया भर में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (AIPC) दुर्ग चैप्टर की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दुर्ग के ओम परिसर स्थित तुलाराम हॉल में ये विशेष कार्यक्रम 8 मार्च को दिन में 12 बजे से आयोजित किया जाना है।

कार्यक्रम की थीम महिला स्वाभिमान और सशक्तीकरण रखी गई है। एआईपीसी दुर्ग चैप्टर की अध्यक्ष ममता सिंह ने बताया कि साल में एक ही दिन होता है जब पूरी दुनिया महिलाओं के स्वाभिमान, सम्मान और समाज में उनके योगदान को तन्मयता के साथ याद करती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर  क्षेत्र में पुरुषों से आगे खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि उनके महिला दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की टैगलाइन भी ये है कि अब वक्त आ गया है, मिलकर यूं पुकारा जाए, महिलाएं तो सर का ताज है, इसे यूं ही सजाया जाए।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के 13वें सत्र में राज्यपाल ने पढ़ा बजट अभिभाषण, सरकार के संवेदनशील व्यवहार की सराहना की।

 

ममता सिंह ने कहा कि महिला दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस, छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर होंगे। पंडवानी गायिका और पद्मविभूषण से सम्मानित तीजनबाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान भी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

जबकि दुर्ग नगर निगम के मेयर धीरज बाकलीवाल और सभापति राजेश  यादव विशेष अतिथि की भूमिका में रहेंगे।

 

 

 

कार्यक्रम की अध्यक्षताा एआईपीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्यूष भारद्वाज, एआईपीसी के प्रदेश समन्वयक भुवनेश कुमार साहू, एआईपीसी के रिसर्च हैड सुदीप मित्रा, एआईपीसी के दुर्ग लोकसभा समन्वयक पृथ्वी चंद्राकर करेंगे।

इस कार्यक्रम में मितानिन, आंगनबाडी, सफाईकर्मचारी, महिला शिक्षक एवं समाज के अन्य वर्गों में कामयाबी की इमारतें लिखने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा।

 

0Shares
loading...

You missed