मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025: डीएवी कैंट गया की प्रियंषा और वैष्णव ने मगध डिवीजन फाइनल में मारी बाजी, बुधवार को पटना प्रमंडल के प्रतिभागियों की होगी भिड़ंत
बिहार
ज्ञान और प्रतिस्पर्धा की अद्भुत झलक देखने को मिली जब मंगलवार को गया में मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 के मगध प्रमंडलीय फाइनल का आयोजन हुआ। बिहार सरकार की इस राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में छात्रों के जोश और बौद्धिक कौशल ने कार्यक्रम स्थल को ऊर्जा से भर दिया। मगध प्रमंडल के गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल ज़िलों से 12 श्रेष्ठ टीमें गया में एकत्रित हुईं, जहां ग्रैंड फिनाले में प्रवेश के लिए ज़ोरदार मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत लिखित प्रारंभिक चरण से हुई, जिसमें सभी टीमों ने भाग लिया। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली शीर्ष छह टीमों ने ऑन-स्टेज राउंड के लिए क्वॉलिफाई किया, जहां प्रतिभागियों की जानकारी, त्वरित सोच और टीमवर्क की असली परीक्षा हुई।
कई रोमांचक राउंड के बाद, डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया, गया की टीम — प्रियंषा और वैष्णव सेठ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और मगध डिवीजन चैंपियन बने। वहीं, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बेरी, औरंगाबाद के अर्पण कुमार और मोहित कुमार की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। यू एम वी पुनथर, नरहट, नवादा से मनीष कुमार और सलोनी कुमारी की जोड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ये तीनों विजेता टीमें अब मगध प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करती हुईं मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 के ग्रैंड फिनाले में भाग लेंगी — जो ज्ञान, प्रतिभा और युवा उत्साह का भव्य उत्सव होगा। प्रतियोगिता का संचालन प्रसिद्ध क्विज मास्टर अनिकेत मिश्रा ने किया, जिनकी रोचक शैली और तेज तर्रार प्रश्नों ने प्रतिभागियों और दर्शकों को बराबर रोमांचित रखा।
नवीन कुमार, आईएएस, डीडीसी, गया, राहुल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, राज नारायण सिंह, मुख्य समन्वयक, एमकेजी, आर्य गौतम, वरिष्ठ सहायक निदेशक, बिपार्ड, अभ्युदय, सहायक निदेशक, बिपार्ड, दीपा कौशिक, सहायक निदेशक, बिपार्ड एवं मोहम्मद असगर आलम खान, डीपीओ, गया समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और छात्रों में अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए पहल की सराहना की। अब सभी की निगाहें पटना की ओर हैं, जहां बुधवार को गांधी मैदान स्थित एसके मेमोरियल हॉल में अंतिम डिविजनल राउंड का आयोजन होगा। इसके बाद, गुरुवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन होगा, जहां राज्य के सभी नौ प्रमंडलों की शीर्ष टीमें प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होंगी।