नई दिल्ली, 01 जून 2021

दूरसंचार विभाग (डॉट) दूरसंचार कंपनियों से शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी 5जी इंटरनेट परीक्षण के लिए कह सकता है। डॉट ने भारती एयरटेल, रिलाइंस जियो और वोडाफोन को देशभर में 5जी इंटरनेट परीक्षण के लिए छह महीने का समय दिया है। एक आधिकारीक सूत्र ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल पांच हजार रुपये का शुल्क जमा करा कर 5जी परीक्षण की अनुमति ले सकती है। कंपनी को इसके बाद परीक्षण के लिए स्पेट्रम दिया जाएगा।

नज़फगढ़ इलाके में होगा परीक्षण

सूत्रों ने कहा, ”डॉट दूरसंचार कंपनियों से शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 5जी इंटरनेट परीक्षण करने के लिए कहेगा। एमटीएनएल ने दिल्ली में 5जी इंटरनेट परीक्षण के लिए सी-डॉट के साथ साझेदारी की है। वे दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में भी परीक्षण करेंगे। पांच हजार रुपये की राशि जमा कराने के बाद परीक्षण के लिए स्पेक्ट्रम दिया जाएगा।

Corona Virus का भारत में मिला वैरिएंट कहलाएगा ‘Delta’, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया नामकरण।

जियो-सैमसंग ने चुप्पी साधी

दूरसंचार ऑपरेटरों को देश में कई स्थानों पर 700 मेगाहर्ट्ज बैंड, 3.3-3.6 गीगाहर्ट्ज़ (जीएचजेड) बैंड और 24.25-28.5 गीगाहर्ट्ज़ बैंड में परीक्षण की अनुमति दी गई हैं। डॉट ने एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और सी-डॉट को 5जी इंटरनेट परीक्षण की अनुमति दी है तथा चीनी कंपनियों की प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों को अनुमति नहीं दी गई है। उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि रिलायंस जियो 5जी इंटरनेट परीक्षण के लिए अपने तकनीक समेत सैमसंग के नेटवर्क उपकरण का इस्तेमाल करेगी। जियो और सैमसंग ने हालांकि इस पर कोई टिपण्णी नहीं की हैं।

कोर्ट पहुंची जूही चावला

इधर अभिनेत्री जूही चावला देश में होने वाली 5जी टेस्टिंग के खिलाफ कोर्ट चली गई हैं। इसकी पहली सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन इसे दूसरी पीठ के पास भेज दिया गया है। अब इस मामले पर सुनवाई 2 जून को होगी। जूही चावला लंबे समय से 5 जी मोबाइल टावरों से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही हैं।

0Shares
loading...

You missed