नई दिल्ली, 11 अगस्त 2021
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए जरूरी दस्तावेज-
1. ऐसे जोड़ें बच्चे का नाम
यदि किसी बच्चे का नाम राशन कार्ड में जोड़ना है तो आपको घर के मुखिया का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों), बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और बच्चे के माता पिता दोनों का आधार कार्ड की जरूरत होगी.
2. नए सदस्य का ऐसे जोड़ें नाम
अगर घर में शादी के बाद आई बहू का नाम जुड़वाना हो तो महिला का आधार कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट (शादी का प्रमाणपत्र), पति का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों) और पहले माता पिता के घर में जो राशन कार्ड था उसमें से नाम हटाने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
1. आप सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की ऑफिशियल साइट पर जाएं.
2. अगर आप यूपी (https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx) से हैं तो इस साइट के लिंक पर जाना होगा.
3. अब आपको लॉगइन आईडी बनानी होगी, अगर पहले से लोगों आईडी है तो उससे लॉग इन कर लें.
4. होम पेज पर, नए सदस्य का नाम जोड़े विकल्प दिखाई देगा.
5. इस पर क्लिक करके अब आपके सामने नया फॉर्म आ जाएगा.
6. यहां अपने परिवार के नए सदस्य की सभी जानकारी को सही-सही भरें.
7. फॉर्म के साथ आपको जरुरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी.
8. फॉर्म सब्मिट के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा.
9. इससे आप इसी पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते है.
10. फॉर्म और दस्तावेज को अधिकारी चेक करेंगे.
11. अगर सब सही रहा तो आपके फॉर्म को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और पोस्ट के जरिए राशन कार्ड आपके घर पहुंचा दिया जाएगा.
राशन में नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया –
1. आपको अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति केंद्र में जाना होगा.
2. अब बताए गए सभी डॉक्यूमेंट को साथ लेकर जाएं.
3. वहां आपको नए सदस्य का नाम जुड़वाने वाला फॉर्म लेना होगा.
4. फॉर्म में सभी डिटेल जानकारी को फिल करें.
5. अब दस्तावेज के साथ फॉर्म को भी विभाग में जमा कर दें.
6. आपको यहां कुछ आवेदन शुक्ल भी जमा करना होगा.
7. फॉर्म जमा होने के बाद अधिकारी आपको एक रिसिप्ट देंगे, जिसे आप संभाल कर रखें.
8. इस रिसिप्ट के जरिए आप ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
9. अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करेंगें और डॉक्यूमेंट का सत्यापन के बाद कम से कम 2 हफ्ते में आपका राशन आपको घर पर मिल जाएगा.