नई दिल्ली, 4 मार्च 2022
इस साल पुष्पा फिल्म काफी हिट रही. ऐसे में होली पर पुष्पा के डायलॉग वाली टी-शर्ट बिक रही हैं. 200 रुपये से कम कीमत में आपको पुष्पा वाली टी-शर्ट खरीद सकते हैं. टी-शर्ट पर ऐसे डायलॉग लिखें है, जिसको पढ़कर किसी भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. इसको अमेजन पर आप Pushpa Holi T-Shirt सर्च करके खरीद सकते हैं.

इस टी-शर्ट को अमेजन से 199 रुपये में खरीदी जा सकती है. सफेद रंग की इस टी-शर्ट पर पुष्पा का कैरेक्टर निभाने वाले अल्लू अर्जुन की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘पुष्पा, पुष्पा राज मैं.. झुकेगा नहीं, होली खेलेगा.’

अमेजन पर यह टी-शर्ट 229 रुपये में उपलब्ध है. सफेद रंग की टी-शर्ट पर लिखा है, ‘गुलाब फेक के फ्लॉवर समझे क्या? फायर है मैं, गुब्बारा मारेगा.’

अमेजन पर यह टी-शर्ट 199 रुपये में उपलब्ध है. पुष्पा की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘मैं इधर किसी के फटे में टांग अड़ाने को नहीं आया. होली खेलने के लिए आया मैं.’

अमेजन पर यह टी-शर्ट 149 रुपये में उपलब्ध है. पुष्पा की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘पुष्पा नाम सुनकर फ्लॉवर समझे क्या? फायर है मैं…’
राज्य सरकार ने पेंशन की उम्र सीमा घटाई, पेंशन राशि में भी किया बदलाव।