छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निगम की 10 सीटों पर बीजेपी का कमल खिला है। कांग्रेस बुरी तरह हारी है और अब उसे आत्मावलोकन करना चाहिए। हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा किया और अब गांवों में विकास का नया अध्याय शुरू हो चुका है। इसके साथ ही साव ने कांग्रेस के अंदर कलह पर कहा कि कांग्रेस शून्य की ओर बढ़ रही है, और यह लड़ाई अब और बढ़ेगी।

पत्सेरकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने नगर निगम चुनाव में भाजपा को जबरदस्त जनादेश दिया है। नगर निगम की जनता ने पार्षद को जीत दिलाई है और इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। सरकार ने जो कार्य किए हैं, उनमें मोदी की गारंटी को पूरा किया। अरुण साव ने भाजपा की प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए हमने 3100 रुपये प्रति क्विंटल सोने के रूप में खरीदी। 70 लाख माताओं और बहनों को महतारी वंदन राशि दी। तेंदू पत्ता संग्राहकों को लाभ पहुंचाया और कृषि भूमिहीन मजदूरों को 10-10 हजार रुपये देने का वादा पूरा किया।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं को हिदायत देते हुए कहा, “ये लोग अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर न फोड़े, बल्कि आत्मचिंतन करें और यह जानने की कोशिश करें कि आखिर किन वजहों से इस पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झगड़ों का खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता भुगत चुकी है। पांच साल तक जब ये लोग सत्ता में थे, तब भी ये लोग लड़ते रहे और आज भी लड़ ही रहे हैं।”

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor