बिलासपुर: अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की वापसी के तुरंत बाद अब एक और भारतीय जल्द ही अंतरिक्ष जा सकता है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले राजशेखर पैरी को इसके लिए चयनित किया गया है। अमेरिका की निजी स्पेस कंपनी टाइटंस स्पेस इंडस्ट्रीज ने बिलासपुर के राजशेखर पैरी को चयनित किया है। राजशेखर स्पेस में यह पता लगाएंगे कि वहां कौन कौन से प्रयोग किए जा सकते हैं और कौन कौन प्रयोग को आगे बढ़ाया जा सकता है।

बिलासपुर में पले बढ़े राजशेखर की प्राथमिक पढ़ाई लिखाई बिलासपुर में ही हुई। बाद में फिर वे यूके चले गए जहां उन्होंने ऑक्सफोर्ड स्कूल से पढ़ाई की। फिलहाल राजशेखर एयरोस्पेस और मैकेनिकल की पढ़ाई के साथ ही ऑर्बिटलॉकर में प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियरिंग में काम भी कर रहे हैं। उन्होंने पोलैंड से एनालॉग स्पेस ट्रेनिंग भी ली थी जिसमें उन्हें अंतरिक्ष में रहने की ट्रेनिंग दी गई थी। उन्हें इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए कई कठिन ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा है। अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए राजशेखर पैरी ने कहा कि यह सिर्फ मेरी उपलब्धि नहीं है। यह भारत समेत दुनियाभर के युवाओं के लिए एक संदेश है कि अब अंतरिक्ष अब पहले से नजदीक है और युवाओं को पहले से अधिक मौके भी मिल रहे हैं।

0Shares