रायपुर: जम्मू कश्मीर पर 370 को हटाने के फैसले के बाद किसी भी तरह घटना क्रम से बचने के लिए एहतियात के तौर पर राजधानी रायपुर के सभी संवेदनशील इलाको में हाई-अलर्ट जारी किया गया है। जिसके लिए राजधानी रायपुर के पुलिस जवान सिविल ड्रेस में शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनात किये गए हैं।
राजधानी रायपुर के एडिशनल SP प्रफुल्ल ठाकुर से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर पर आये फैसले के बाद एहतियात के तौर पर राजधानी के सभी 23 थानों को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही राजधानी के संवेदनशील इलाको में पुलिस गस्त के साथ ही पुलिस के जवानों को सादे ड्रेस में घुमने कहा गया। राजधानी के मौदहापारा, राजातालाब, बैजनाथपारा, संतोषीनगर, उरला, टिकरापारा समेत मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई है।
loading...