सुकमा: पिछले चार दिनों से लगातार बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से पूरा इलाका पानी-पानी हो गया है। सबसे बुरी स्थिति बस्तर की है, जहां इंद्रावती और सुकमा में शबरी नदी पूरे उफान पर हैं। वहीं इलाके के नदी नाली भी खतरे के निशान को पार कर रहे हैं।

मौसम विभाग के अगले 48 घंटे के लिए पूरे प्रदेश के लिए बारिश का अलर्ट जारी करने के बाद बस्तर के अधिकांश क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम के मिजाज को देखते हुए सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार ने दो दिनों की स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी की घोषणा कर दी है। 30 और 31 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

0Shares
loading...

By Admin

You missed