जयपुर
कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीना ने शनिवार को जिला चिकित्सालय दौसा में 9 बैड आईसीयू विस्तार का उद्घाटन किया। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके मीना ने बताया कि पूर्व में 7 बैड का आईसीयू संचालित है। आईसीयू बैड खाली नहीं होने के कारण मरीजों को उच्च संस्थान रैफर किया जाता था। अब आईसीयू विस्तार से यहां आने वाले गंभीर रोगियों का इलाज संस्थान में ही किया जा सकेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ अखिलेश मीना एवं बनेसिंह गुर्जर उपस्थित रहे।