नई दिल्ली, 19 मार्च 2020
विदेश से आने वाली सभी फ्लाइट्स को बंद कर दिया गया है. यह फैसला 22 मार्च से 31 मार्च तक एक सप्ताह के लिए लागू होगा. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस से चौथी मौत दर्ज की गई है, मरीज पंजाब से था. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 167 पहुंच गई है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों से एएफपी को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस से कुल 9,020 लोगों की मौत हुई. इनमें से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या 4,134 जबकि एशिया में 3,416 है. पिछले 24 घंटे में इस वायरस से और 712 लोगों की मौत हुई और संक्रमित लोगों की संख्या 90,293 है. यूरोप में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को आह्वान किया कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सभी शहरों की सीमाओं को दो से चार सप्ताह तक सील कर दिया जाना चाहिए.
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते 20 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाने के अलावा शुक्रवार आधी रात से सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को निलंबित करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. सरकार ने राज्यभर में शादी समारोह स्थल, होटल, रेस्तरां, बैंक्वेट और खाना खाने के स्थानों को भी बंद करने का फैसला किया है. होम डिलीवरी और खाना पैक करा कर ले जाने वाली सेवाएं चालू रहेंगी. कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर नैनीताल के होटल कल से 31 मार्च तक के लिए बंद रखे जायेंगे. नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर 20 मार्च से 31 मार्च तक होटलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
रेलवे ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते मरीजों, छात्रों और दिव्यांग श्रेणी को छोड़कर अन्य श्रेणी की रियायती टिकटें 20 मार्च मध्यरात्रि से स्थगित रहेंगी. मुंबई में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर शुक्रवार से एसी लोकल ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई है.
देश में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को लेकर आज प्रधानमंत्री द्वारा बनाए गए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की स्वास्थ्य मंत्रालय में बैठक हुई. इस बैठक मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी और जहाजरानी और पूर्व मंत्री मनसुख मांडवीया शामिल हुए.