डीजीपी ने सभी पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को जारी किये निर्देश
रायपुर। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने ऐसे निरीक्षक/उप निरीक्षक जिन पर विभागीय जांच अथवा अपराधिक प्रकरण लंबित हों उन्हें थानों से तत्काल हटाने के निर्देश जारी किये हैं। सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि यदि रेंज/जिले के थाने में पदस्थ किसी निरीक्षक/उप निरीक्षक के विरूद्ध विभागीय जांच अथवा अपराधिक प्रकरण लंबित हों तो उन्हें थाना में पदस्थापना नहीं दी जाये। जारी निर्देश में कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा एसओपी क्रमांक – 30/18 दिनांक 28-05-2018 की कंडिका (05) (6) एवं कंडिका (05) (5)में प्रावधानित किया गया है कि जिन उप निरीक्षकों/निरीक्षकों के विरूद्ध विभागीय जांच, अपराधिक प्रकरण लंबित होंगे उन्हें थाने में पदस्थ नहीं किया जायेगा।
loading...