नई दिल्ली,

अमरनाथ यात्रा जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा की एक प्रसिद्ध तीर्थयात्रा है. इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत तीन जुलाई से होगी. वहीं यात्रा का समापन 9 अगस्त को होगा. इस बार पूरे 39 दिन भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे. हर साल भक्त शिवलिंग की पूजा और भगवान शिव के दर्शन के लिए करने के लिए इस अमरनाथ की कठिन यात्रा करते हैं. यह यात्रा धार्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.  हर साल सरकार की ओर से अमरानाथ की यात्रा के रजिस्ट्रेशन ओपन किया जाता है. इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए सरकार ने 14 अप्रैल सेरजिस्ट्रेशन की शुरू कर दिए हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपके मन में भी अमरनाथ की यात्रा और भगवान शिव के दर्शन की इच्छा है, तो वो कैसे पूरी हो सकती है. कैसे आप अमरनाथ यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा पर जाने के लिए कहां और कैसे आवेदन करना होता है, तो चलिए जानते हैं अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया.

ऐसे करें यात्रा के लिए आवेदन

  • अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.jksasb.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें.
  • फॉर्म भरने के लिए आपके पास एक पासपोर्ट साइज फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या फिर पासपोर्ट और अन्य की आवश्यकता पड़ती है.
  • इसके अलावा आपके पास एक मेडिकल सर्टिफिकेट रहना चाहिए, जो श्राइन बोर्ड के अनुमोदित डॉक्टर द्वारा बनाया गया हो.
  • आपको रजिस्ट्रेशन फीस के 220 रुपये भी देने होंगे.
  • फॉर्म भरने के बाद आपको यात्रा परमिट की एक सॉफ्ट कॉपी प्राप्त होगी. इसका प्रिंट निकलवा कर यात्रा के समय रखना आवश्यक है.

बैंक जाकर करना होगा ऑफलाइन आवेदन

वहीं अगर आप ऑनलाइन न करके ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बैंक जाना होगा. बैंक से आपको फॉर्म लेने होंगे. फॉर्म आप पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यस बैंक और एसबीआई बैंक की शाखाओं पर जाकर ले सकते हैं. वहीं पर मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाकर फॉर्म भी भरा जा सकता है. साथ ही यात्रा का परमिट भी प्राप्त किया जा सकता है. SASB की वेबसाइट पर अधिकृत डॉक्टर्स और अस्पताल की लिस्ट मिलेगी, जिनसे आप अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. बता दें किसी भी प्राइवेट डॉक्टर द्वारा बनाया सर्टिफिकेट मान्य नहीं किया जाता.

अमरनाथ यात्रा का रूट

अमरनाथ यात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिले के बालटाल मार्ग से होती है. पहलगाम या बालटाल तक किसी भी वाहन से पहुंचा जा सकता है. इससे आगे पैदल जाना पड़ता है. पहलगाम से अमरनाथ गुफा की दूरी करीब 48 किलोमीटर और बालटाल से 14 किलोमीटर है.

0Shares

You missed